Posts

Showing posts with the label आपका पात्र

व्यक्तित्व और आपका पात्र

व्यक्तित्व और आपका पात्र व्यक्तित्व और आपका पात्र आपको आपके जीवन की बुलंदियों पर ले जायेगा। मानव जब जन्म लेता है, तो वो भी सभी की तरह एक जैसा और कोमल हिर्दय का होता है , लकिन जैसे जैसे वो बड़ा होता है, तो उसमे उसके भरण, पोसन, उसके शिक्षण, और समाज का प्रभाव उसपर पड़ता है, और उसका व्यक्तित्व निखर कर सांसारिक जीवन में समाज के सामने उसके पात्र के कर्मो के द्वारा परलक्षित होता है. लकिन यह उस इंसान के ऊपर निर्भर करता है, की वो समय समय पर अपने द्वारा किये गए कर्मो का लेखा जोखा रखता है या नहीं। वह अपने कर्मो को समय समय पर अच्छे तरीके से अध्यन करता है की नहीं, अगर अध्यन करता है तो, उसको अपने द्वारा किये गए कर्मो को परख कर अगर उसमे कोई त्रुटि हो तो उसमे सुधार करता है या नहीं। ये जीवन चाहे, छोटी हो या बड़ी आपको वही करना है जो सांसारिक रूप से सर्वमान्य हो. आपका पात्र किसी महान पुरुष की तरह होना चाहिए। आपका कर्म ऐसा होना चाहिए की लोग आपको युग युगांतर तक याद रख सके. आपके कर्मो के द्वारा जब कोई भी प्राणी चाहे, वो मानव, जीव जंतु या कोई और प्राणी जगत हो, आपके कर्मो से किसी को दुःख नहीं होना चाहिए। ये जी...