छोटे समय में अपने व्यापार का ब्रांडिंग करना सीखें?
दृश्य पहचान या ब्रांडिंग चाहे खुद का करना हो या अपने बिज़नेस या व्यापार का तो यह संभव है अगर सही तरीके से और सही समय पर किया जाए। लकिन बात तब फायदेमंद होगा अगर यह कम समय में और कम लागत में हो. अगर लागत कम होगा तो फायदा ज्यादा होगा और अगर कम समय में भी दृश्य पहचान या ब्रांडिंग होगा तो भी फायदा ज्यादा होगा क्यू की इन्वेस्टमेंट कम होगा। अमूमन हम अपने जीवन में बहुत सारे उदाहरण देखते है, जो आपको सोचने को मजबूर कर देगा की कम समय में कैसे लोग ज्यादा ब्रांडिंग और फायदा उठा ले जाते है. उदाहरण के तौर पर हम हिंदुस्तान का चुनाव और राजनितिक दल की बात करेंगे जो बहुत ही कम समय में खुद को जनता (कस्टमर) के सामने उपस्थिति दर्शाते हैं, और चुनाव में खुद का जीत दर्ज कर जाते है. अमूमन राजनीतिक दल बहुत ही कम समय में या कहें कम से कम ३ महीने के अंदर खुद को जनता के सामने अपनी बात रखने में सफल हो जाते है और अपने जीत दर्ज कर जाते हैं, यानि खुद को ब्रांड कर जाते है. यह सब कैसे होता है आपको मालुम है, यह एक साधारण सा प्रकिर्या है जो मनुस्य के मस्तिष्क को प्रभावित करता है और इंसान कुछ समय के लिए मोटीवेट हो जाता है और...